
पूरनपुर, पीलीभीत। बाल्मीकि जयंती पर नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। लोगों ने जगह जगह पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया। सुन्दर झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। सुरक्षा और शांति व्यवस्था को लेकर कर पुलिस मौजूद रहीं।
महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर मंगलवार दोपहर नगर के मोहल्ला कायस्थान में सैकड़ों लोग एकत्र हुए। नगर पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र गुप्ता ने फीता काट कर शोभायात्रा का शुभारंभ किया। यहां पर विधायक बाबूराम पासवान के प्रतिनिधि ऋतुराज पासवान और पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे। शोभायात्रा पानी की टंकी पंचमदास स्कूल से तेजू वाली गली, पुरानी स्टेट बैंक से माधोटांडा रेलवे क्रासिंग, तिरंगा चौराहा, वाल्मीकि बस्ती, अमूल बैकंट हाल, चौकी स्टेशन चौराहा, स्टेशन रोड, ब्लाक चौराहा, तहसील के पीछे से वाल्मीकि बस्ती, कोतवाली रोड होते हुये मंदिर पर सम्पन्न हुई। शोभायात्रा में महर्षि बाल्मीकि, भगवान श्री राम का दरबार, लवकुश, भगवान शिव पार्वती, राधा कृष्ण की झांकियां आकर्षण का केंद्र रही।
बाल्मीकि युवा आयोजक समिति के अध्यक्ष अमन ने बताया कि शोभायात्रा के समापन के बाद सराहनीय कार्य करने वाले बच्चों को सम्मानित कर उत्साहवर्धन किया जाएगा। शोभायात्रा में नगर पालिका अध्यक्ष शैलेन्द्र गुप्ता, राजमणि पासवान, ऋतुराज पासवान विधायक पुत्र, हर्ष प्रधान नगर अध्यक्ष , मानस शुक्ला नगर उपाध्यक्ष, दिनेश, मनोज पासवान, अमन वाल्मीकि, अंकित वाल्मीकि, हरिओम वाल्मीकि सभासद, कुलदीप मिश्रा, हृदेश त्रिगुनायत, मनोज राठौर सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : ‘जुर्म मत करो, जुर्म सहो मत’, सीट शेयरिंग पर चिराग पासवान बोले- ‘सही समय आने दीजिए, सब बता देंगे..’










