बिलसंडा ,पीलीभीत। दोस्ती में कब क्या हो जाए कोई पता नहीं ,रविवार को दो दोस्तों ने साथ में बैठकर शराब पी, नशा चढ़ाने पर दोनों आपस में ही भिड़ गए और खूब विवाद हुआ, झगड़ा इतना बढ़ा कि एक दोस्त ने दूसरे के ऊपर तेजाब फेंक दिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। सूचना पर पहुँची पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित के बयान दर्ज किए और जाँच पड़ताल शुरू की।
थाना क्षेत्र बिलसंडा के गांव जादौपुर नथा निवासी हरद्वारी लाल के 23 वर्षीय पुत्र मिथुन से शाहजहांपुर के कस्बा बंडा निवासी दीपक रविवार को बिलसंडा मिलने आया था।बताते हैं कि दोनों में गहरी दोस्ती भी थी।जिसके चलते दोनों ने ब्लॉक कॉलोनी के समीप बैठकर शराब भी पी। दोनों के बीच बातचीत हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि दीपक ने मिथुन के चेहरे पर तेजाब फेंक दिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई।पीड़ित के परिवार के लोगों ने गंभीर हालत में उसे नगर के एक निजी अस्पताल में ले गए लेकिन वहां पर चिकित्सक ने बरेली ले जाने की सलाह दी।
सूचना पर पहुचीं पुलिस ने मौके पर ही पीड़ित का बयान दर्ज किया। थानाध्यक्ष रंजीत सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है,यह भी जानकारी जुटाई जा रही है कि आखिर उसके पास तेजाब कहां से आया है, उन्होंने कहा कि पुलिस घटना की गहनता से जाँच पड़ताल करने में जुटी है। उधर घटना की तहरीर पीड़ित के पिता ने पुलिस को दी है।