Pilibhit : किसान की आश्रित पत्नी को वन विभाग ने प्रदान की सिलाई मशीन, बाघ के हमले में किसान की हुई थी मौत

Pilibhit : पीलीभीत में बाघ के हमले में मौत होने के बाद पीड़ित परिवार की महिला को सिलाई मशीन वितरित की गई। सामाजिक वानिकी डीएफओ भरत कुमार डीके की मौजूदगी में मृतक की पत्नी को यह सहायता भेंट की गई है।

जनपद क्षेत्र के पूरनपुर नजीरगंज उर्फ दुर्जनपुर कला में हंसराज व ग्राम चैतीपुर में रामप्रसाद को बाघ ने मार दिया था। पीड़ित परिवार के अनुरोध पर डब्ल्यू डब्ल्यू एफ ने यूनिटि बैंक के सहयोग से प्रभागीय निदेशक भरत कुमार डी ने पीड़ित परिजनों को पायदान सिलाई मशीन वितरण की हैं। जिससे परिवार अपनी आजीविका चला सकें।

इस दौरान उप प्रभागीय रमेश चौहान, वरिष्ठ परियोजना अधिकारी नरेश कुमार, देबल कदम, राहुल कुमार उपस्थित थे। वहीं, वन एवं वन्य जीव प्रभाव के कर्मचारियों को डब्ल्यू डब्ल्यू एफ की ओर से प्रभागीय निदेशक भरत कुमार डी द्वारा 151 पोंचो का वितरण किया। जिसमें पीलीभीत, बीसलपुर, पुरनपुर रेंज के वन कर्मियों को शामिल किया गया। यहां पर कार्यक्रम में उपप्रभागीय रमेश चौहान, वरिष्ठ परियोजना अधिकारी नरेश कुमार, देबल कदम, राहुल कुमार आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : यूूपी में ‘I Love Mohhamad के जवाब में I Love Mahadev’, सड़क पर पोस्टर लेकर उतरे साधु-संत; शंकराचार्य नरेंद्रानंद बोले- ‘अस्त्र-शस्त्र चलाना आता है’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें