पीलीभीत : वन विभाग की टीम पर हमला करने वाले 31 आरोपितों के खिलाफ FIR दर्ज

  • तेंदुआ के शिकार के मामले में फरार आरोपित को पकड़ने गई थी टीम
  • नेपाल और पीटीआर में बाघ और वन्यजीवों के शिकार में लिप्त रहे हैं आरोपित

पूरनपुर, पीलीभीत। क्लच वायर का जाल लगाकर वन्यजीवों का शिकार करने वाले आरोपित को पकड़ने गई टीम का घेराव कर हमला करने के मामले में वन दरोगा की ओर 15 नामजद सहित 31 आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी लिखाई गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

बराही रेंज की नौजलिया वन चौकी प्रभारी शिवम कुमार ने पुलिस को बताया कि 26 सितंबर को नगरिया खुर्द कला शारदा सागर डैम के सीपेज नाले में क्लच वायर के जाल में तेंदुआ फंसा होने की सूचना मिली थी। डीएफओ सामाजिक वानिकी, एसडीओ पूरनपुर, वन्यजीव चिकित्सक दक्ष गंगवार ने तेंदुआ को ट्रैकुलाइज कर रेस्क्यू किया था। 27 सितंबर की रात लगभग दस बजे वह दैनिक श्रमिक रवि, सुरेंद्र पाल, धर्मेंद्र कुमार, रामगोपाल के साथ गश्त करते हुए नौजलिया चौकी पर वापस आ रहे थे। अपराध संख्या 15/2025-26 में फरार गभिया सहराई निवासी शिकारी भीम हलधर नदी की ओर से आते दिखाई दिया।

टीम के रोकने पर शिकारी ने शोर शराबा कर लोगों को एकत्र कर लिया। प्रभाष मंडल, मुन्ना मंडल, राहुल, रोहित ,भीम हलधर, तारक राय, गनेश राय, कार्तिक राय, गोविंद मंडल, धीरज, रवि वैरागी,अजीत सरकार, पंचानन मंडल, दुलाल मंडल, भोला मंडल सहित 15 अज्ञात आरोपित और महिलाओं ने टीम को बंधक बनाकर मारपीट की। आरोप है कि मुन्ना मंडल व तीन अन्य अज्ञात व्यक्तियों ने लाठी डंडे से हमला किया। आरोपितों की पिटाई से टीम के सभी लोग घायल हो गए। दुलाल मंडल, गोविन्द मंडल, पंचानन मंडल नेपाल और पीटीआर में बाघ और वन्यजीवों के शिकार में लिप्त रहे हैं ।

पुलिस ने 16 नामजद सहित 31 आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी लिखी है। इंस्पेक्टर अशोक पाल ने बताया कि प्राथमिकी लिखी गई है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े : Badaun : बदायूं मेडिकल कॉलेज में बवाल! जूनियर डॉक्टरों ने नर्सिंग छात्रों को पीटा; 6 गिरफ्तार व 12 निलंबित

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें