
- पूर्व सांसद प्रतिनिधि संतराम विश्वकर्मा ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
- पूरनपुर विधानसभा के पांच थानों में फायर ब्रिगेड की गाड़ियों की माँग
- पीड़ित किसानों को मुआवज़ा देने की भी उठाई आवाज़
पूरनपुर, पीलीभीत। पूरनपुर विधानसभा क्षेत्र के किसानों पर इन दिनों दोहरी मार पड़ रही है,एक ओर पकी हुई फसल आग की भेंट चढ़ रही है, दूसरी ओर राहत व्यवस्था की कमी से वे असहाय नजर आ रहे हैं। बीते कुछ दिनों में क्षेत्र में आगजनी की घटनाओं में जबरदस्त इजाफा हुआ है, जिससे गेहूं की तैयार फसलें जलकर पूरी तरह नष्ट हो गई हैं।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए ओबीसी महासभा के प्रदेश सचिव एवं पूर्व सांसद प्रतिनिधि संतराम विश्वकर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर त्वरित हस्तक्षेप की मांग की है। पत्र में उन्होंने बताया है कि पूरनपुर मंडी स्थल पर मात्र एक फायर ब्रिगेड की गाड़ी उपलब्ध है, जबकि विधानसभा क्षेत्र में कुल पाँच थाना क्षेत्र—कोतवाली पूरनपुर, हजारा, सेहरामऊ उत्तरी, घुघचिहाई एवं माधौटांडा—आते हैं, जिनकी परस्पर दूरी अत्यधिक है।
“फायर ब्रिगेड के देर से पहुँचने के कारण किसान केवल अपनी जलती फसल को बेबसी से देख पाने को मजबूर हैं। कई किसानों की पूरी साल की मेहनत चंद मिनटों में खाक हो गई,” पत्र में उन्होंने यह लिखा।
संतराम विश्वकर्मा ने माँग की है कि पूरनपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक थाना क्षेत्र में कम से कम एक फायर ब्रिगेड की गाड़ी तत्काल उपलब्ध कराई जाए ताकि आगजनी की घटनाओं पर समय रहते नियंत्रण पाया जा सके। इसके अलावा उन्होंने यह भी आग्रह किया कि अब तक जिन किसानों की फसलें जल चुकी हैं, उनके नुकसान की जांच कराकर उचित मुआवजा दिया जाए।
उन्होंने बताया कि क्षेत्र में बिजली की जर्जर तारों में टकराव और स्पार्किंग की वजह से भी आग लगने की घटनाएं हो रही हैं, जो प्रशासनिक लापरवाही को उजागर करती हैं। कृषि प्रधान इस क्षेत्र में यह आगजनी अब एक आपदा का रूप लेती जा रही है और यदि समय रहते प्रभावी कदम नहीं उठाए गए, तो हालात और भी भयावह हो सकते हैं।