Pilibhit : गन्ना रिजेक्ट करने पर किसान से धक्कामुक्की और पिटाई, मिल प्रशासन पर उठे सवाल

Pilibhit : बरखेड़ा स्थित नोवल चीनी मिल पर शनिवार देर रात हुए एक विवाद ने बड़ा रूप ले लिया, जब मिल गेट पर तैनात सुरक्षा गार्डों ने गन्ना लेकर पहुंचे किसान की बेरहमी से पिटाई कर दी। घटना का वीडियो सामने आने के बाद किसानों में गहरा आक्रोश है और मिल प्रशासन पर सवाल उठने लगे हैं।

घटना के अनुसार, गांव मसीत निवासी किसान प्रदीप कुमार रात लगभग 11 बजे गन्ना लेकर नोवल चीनी मिल पहुंचे थे। मिल गेट पर तैनात जांच टीम ने गन्ने की प्रजाति को रिजेक्ट कर दिया और ट्रॉली वापस ले जाने का निर्देश दिया। किसान ने इस पर आपत्ति जताई और निर्णय पर सवाल उठाए, जिसके बाद कहासुनी बढ़ गई।

इसी दौरान वहां तैनात कई सुरक्षाकर्मी मौके पर जुट गए। आरोप है कि गार्डों ने किसान को घेरकर लात-घूंसों और डंडों से पीटना शुरू कर दिया। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि गार्ड किसान को खींचकर मिल के अंदर तक ले गए। इस दौरान आसपास मौजूद अन्य किसान विरोध के लिए आगे आए, तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह पहली घटना नहीं है। मिल गेट पर किसानों के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट के मामले पहले भी हो चुके हैं, लेकिन सख्त कार्रवाई न होने के कारण ऐसे हालात बार-बार पैदा हो रहे हैं। घटना का वीडियो सामने आने के बाद क्षेत्र के किसान संगठनों में भारी नाराजगी है। किसानों का कहना है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो वे आंदोलन के लिए मजबूर होंगे।

उधर, वीडियो सामने आने के बाद प्रशासन भी हरकत में आया है। मामले की जानकारी संबंधित अधिकारियों तक पहुंच गई है और घटना की जांच की बात कही जा रही है। किसानों का साफ कहना है कि गन्ना किसान पहले से परेशान हैं और ऐसे व्यवहार को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

यह भी पढ़े : फर्जी नौकरियाँ, असली धोखाधड़ी क्राइम ब्रांच कश्मीर ने कई लाख के रोजगार घोटाले में आरोपपत्र दाखिल किया

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें