
पीलीभीत। परिषदीय स्कूलों में बच्चों को बैठने के लिए फर्नीचर उपलब्ध कराने में डीपीआरओ ने महज 10 दिनों के दौरान रिकॉर्ड 462 स्कूलों में फर्नीचर की व्यवस्था कराई। कुछ दिन पहले ही डीपीआरओ का प्रभार संभालने के बाद डॉक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने परिषदीय स्कूलों में चली आ रही बरसों पुरानी समस्या को समाप्त कर दिया, बल्कि बच्चों की बैठने की व्यवस्था बदल दी। यहां पर कह सकते हैं कि अगर अधिकारी के अंदर काम करने का जज्बा हो तो धरातल पर सरकारी योजनाओं से तस्वीर बदली जा सकती है।
जिला मुख्यालय पर डीपीआरओ सतीश कुमार के प्रमोशन उपरांत तैनात जिला पंचायत राज अधिकारी रोहित कुमार कोई खास छाप नहीं छोड़ सके। वहीं, उनके अवकाश पर चले जाने के बाद प्रभार संभाल रहे एआर कोऑपरेटिव डॉ. प्रदीप कुमार सिंह ने जनपद की 720 ग्राम पंचायत में अधिकारियों को योजनाओं का पाठ पढ़ा दिया है, इतना ही नहीं उन्होंने सिर्फ 10 दिन के अंदर 462 प्राइमरी स्कूलों में बच्चों के बैठने को फर्नीचर उपलब्ध करा दिया, अभी तक 33496 फर्नीचर सेट प्राइमरी स्कूलों को प्राप्त हो चुके हैं।
ग्राम पंचायत में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर छोटे बच्चों की सेहत की देखभाल को 67 आंगनबाड़ी केंद्रों पर भजन करने की मशीन उपलब्ध कराई गई है। जिलाधिकारी के मार्गदर्शन में की गई कार्रवाई का लाभ जनपद के करीब 90000 बच्चों को मिलेगा, उनको अब फर्श पर बैठकर शिक्षा ग्रहण करने की जरूरत नहीं होगी, डीपीआरओ की इस पहल से स्कूलों में नया चमचमाता हुआ फर्नीचर पहुंच गया है।
यह भी पढ़े : झज्जर हादसा : कैंटर से टकराई पिकअप, 5 मजदूरों की मौत, 30 से ज्यादा घायल, यूपी से महेंद्रगढ़ आ रहे थे लोग










