पीलीभीत : डीएम के निरीक्षण में जिला उद्योग केंद्र से गायब मिले अधिकारी और कर्मचारी, नोटिस जारी

पीलीभीत। डीएम ने जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र का औचक निरीक्षण किया, इससे खलबली मची रही। मौके पर गायब कर्मचारियों को नोटिस देकर जवाब मांगा गया है।

जिलाधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह ने जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र का अचानक निरीक्षण कर लिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया, जहां से गायब पाए गए संजय कुमार, उपायुक्त उद्योग, पंकज कुमार शर्मा, सीएम युवा फेलो से स्पष्टीकरण मांगा है। सीमा शंकर, प्रधान सहायक की सम्बद्धता निरस्तीकरण के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने दस्तावेजों के सही ढंग से रख-रखाव को भी कहा।

साथ ही, सरकारी योजनाओं मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, ओडीओपी, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लक्ष्य के सापेक्ष लाभान्वित किए गए लाभार्थियों के दस्तावेजों का अवलोकन किया।

उन्होंने मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र कुमार श्रीवास को अस्वीकृत आवेदनों के कारणों की जांच करने के निर्देश भी दिए।

निरीक्षण के दौरान, उन्होंने विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण, मानदेय व टूलकिट वितरण की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि प्रशिक्षण के बाद, जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में टूलकिट वितरित कराए जाएं।

जिलाधिकारी ने कहा कि विकसित उत्तर प्रदेश 2047 के लक्ष्य की प्राप्ति में उद्योग की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। उद्योग लगाने से पूर्व, लाभार्थियों का मार्गदर्शन करें, उद्योग लगाने के प्रोजेक्ट रिपोर्ट एवं अन्य दस्तावेज उद्योग केंद्र में ही तैयार कराएं, और उद्योग केंद्र में सीए की सेवाएं लेने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान सीडीओ राजेंद्र कुमार श्रीवास व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े : H1-B Visa पर अमेरिका का आया जवाब, कहा- ये ‘वन टाइम पेमेंट’ है, पुराने वीजा होल्डर को दी राहत



खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें