
Pilibhit: चार्ज लेने के बाद मीडिया कर्मियों से मुखातिब हुए नवागत जिलाधिकारी ने सौ सवालों के जवाब में कहा- जिले में कुछ तो बदलेगा, डीएम के इन शब्दों में बड़ी कार्रवाई छुपी प्रतीत हो रही हैं, उन अधिकारियों को अलर्ट होने की जरूरत है जो दो बजे ही कुर्सी छोड़कर गायब रहते थे, जिले का बदला निज़ाम लापरवाह अधिकारियों के लिए परेशानी पैदा कर सकता है।
जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह ने पहले दिन कलेक्ट्रेट का निरीक्षण किया और गन्दगी मिलने पर जुर्माना भी जगाया, उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि कोई भी कर्मचारी परिसर पर गंदगी करते देखा गया तो कार्रवाई के लिए तैयार रहे, इतना ही नहीं उन्होंने शहर में घूम रहे आवारा पशुओं पर कार्रवाई करने के लिए सीवीओ को तलब कर लिया, जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह ने शहर में स्वच्छता की भारी कमी बताई और इस पर काम करने की बात कही है।
जनपद की 720 ग्राम पंचायतों में इण्डिया मार्का हैंडपंप के नाम पर रिबोर में करोड़ों रुपयों का घपला बताया गया, जिसपर जिलाधिकारी ने तत्काल कार्रवाई करने के संकेत दिए हैं। बिना परमिशन संचालित हो रहे अस्पतालों पर कार्रवाई के लिए भी कहा गया है। जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत ने काफी प्रभावित किया है, उन्होंने एआरटीओ को बुलाकर जिले के सभी ब्लैक स्पॉट चिन्हित कराने की बात कही है।
ये भी पढ़ें:
Neha Singh Rathore: सावित्रीबाई फुले पर कीचड़ फेंकने वालों ने मुझपर FIR कराई!
https://bhaskardigital.com/neha-singh-rathore-who-lodged-fir-against-me/
यूपी का अगला DGP कौन? प्रशांत कुमार की रिटायरमेंट के बाद डीजीपी की रेस में ये 5 नाम आगे
https://bhaskardigital.com/dgp-up-after-prashant-kumar-retirement-5-names/
बरेली : अंधेरे में डूबा शहर, सोते रहे अफसर! हल्की आंधी में उड़े बिजली विभाग के दावे
https://bhaskardigital.com/bareilly-electricity-department-storm-light-off/