जिला बदर प्रधान के पिता ने महिला अध्यापक को धमकाया, कोतवाली पहुंचा मामला

भास्कर ब्यूरो

बीसलपुर, पीलीभीत। उच्च प्राथमिक विद्यालय नवदिया सितारगंज की प्रधान अध्यापिका ने जिला बदर हो चुके ग्राम प्रधान के पिता पर धमकाने का आरोप लगाया है। महिला प्रधानाध्यापिका ने कोतवाली पहुंचकर इस मामले की तहरीर दी है।

बीसलपुर में एक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका चमन आरा ने नवदिया सितारगंज के प्रधान इमरान रजा के पिता जब्बार खां पर स्कूल पहुंचकर बच्चों और अन्य अध्यापकों के सामने मिड डे मील के भुगतान के लिए अपने नाम से चेक कटवाने का दबाव डाला। प्रधानाध्यापिका चमन आरा ने प्रधान के पिता जब्बार खां से कहा कि उनका पुत्र इमरान रजा, जो वर्तमान में ग्राम प्रधान है, के खिलाफ जिला बदर की कार्यवाही की जा चुकी है। इसलिए मिड डे मील के भुगतान का चेक न तो प्रधान के नाम से बन सकता है और न ही किसी दूसरे के नाम से उसका भुगतान हो सकता है। इस पर प्रधान के पिता जब्बार खां आग बबूला हो गए और भद्दी गालियां देते हुए भविष्य में गंभीर अंजाम भुगतने की धमकी दी।

फिलहाल, उच्च प्राथमिक विद्यालय की प्रधान अध्यापिका ने विभागीय और उच्च अधिकारियों को सूचित कर इस पूरे प्रकरण की सूचना बीसलपुर कोतवाली में लिखित रूप से दी है। उन्होंने प्रधान के पिता को दबंग और अपराधी किस्म का बताते हुए अपनी जान-माल का खतरा भी बताया है। बीसलपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक सजीव शुक्ला ने प्रधान अध्यापिका का शिकायती पत्र प्राप्त होने की पुष्टि करते हुए उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है। उन्होंने बताया कि प्रधान अध्यापिका का शिकायती पत्र मिल चुका है और इस पर जांच कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत जो लोकसभा जीतता है विधानसभी जीतता है संसद का मानसून सत्र 21 जुलाईव से होगा शुरु