
भास्कर ब्यूरो
Pilibhit : जनपद में निर्वाचन कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है, इसको और बेहतर करने के लिए उप जिला निर्वाचन ने बीएलओ के लिए धमाकेदार स्कीम लॉन्च की है। जिसमें विधानसभा के प्रथम बीएलओ को जिला प्रशासन की ओर से सुविधाओं का लाभ मिलेगा, इतना ही नहीं निशुल्क मूवी देखने की स्कीम भी शामिल है।
जनपद पीलीभीत में SIR को लेकर चारों विधानसभा क्षेत्र में 1467988 मतदाताओं के फार्म ऑनलाइन किए जाने हैं। फिलहाल, पीलीभीत प्रदेश में नौवीं रैंक पर है और करीब 14 प्रतिशत का आंकड़ा छू रहा है। मतदाताओं के फार्म का डिजिटाइजेशन करने में 551 जागरूक मतदाताओं ने स्वयं ऑनलाइन फॉर्म भरे हैं। एसआईआर के बाद 9 दिसंबर 2025 को मतदाताओं की नई सूची का प्रकाशन होना है। निर्वाचन कार्य को गति देने के लिए जिला प्रशासन ने बूथ लेवल अधिकारी (BLO) के लिए धमाकेदार स्कीम लॉन्च की है।
जिसमें उप जिला निर्वाचन अधिकारी प्रसून द्विवेदी ने SIR को और बेहतर करने के लिए चार बिंदुओं पर बीएलओ को प्रोत्साहित किया है। जिसमें विधानसभा स्तर के प्रथम बीएलओ को जिला प्रशासन द्वारा सम्मान एवं प्रशस्ति पत्र देना, जंगल सफारी से पीलीभीत टाइगर रिजर्व की परिवार सहित सैर करना, उसके बाद चूका बीच पर परिवार सहित लंच की व्यवस्था, स्कीम यहीं पर खत्म नहीं होती है और बीएलओ के लिए पिक्चर देखने का मौका भी जिला प्रशासन दे रहा है। बूथ लेवल अधिकारी लेवल अधिकारी को परिवार सहित मूवी के टिकट निशुल्क उपलब्ध कराया जाएंगे, इसके पीछे अधिकारियों का मानना है कि SIR फॉर्म के डिजिटाइजेशन में तेजी आयेगी।










