
पूरनपुर, पीलीभीत। पासी समाज के लोगों ने सिरसा चौराहा पर समाज के महान योद्धा महाराजा छीता पासी की भव्य प्रतिमा स्थापित करने की मांग उठाई है। दर्जनों लोगों ने विधायक को ज्ञापन देकर शीघ्र प्रतिमा स्थापित कराने की मांग की है।
भाजपा विधायक बाबू राम पासवान दिए गए ज्ञापन में बताया कि क्षेत्र के अनेक गांवों में पासी समाज की बड़ी संख्या निवास करती है। समाज के लोगों का कहना है कि वीर योद्धा छीता पासी ने अपने अद्वितीय साहस, बलिदान और योगदान से इतिहास में अमिट छाप छोड़ी है। सिरसा चौराहा जैसे प्रमुख स्थान पर छीता पासी की प्रतिमा स्थापित होती है तो यह न केवल समाज के लिए गौरव की बात होगी बल्कि आने वाली पीढ़ियों को भी प्रेरणा मिलेगी। विधायक से मांग की इस प्रस्ताव को माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक प्रेषित किया जाए।
इस दौरान मनोज पासवान (एड.),जगन्नाथ सरोज (एड.), संतोष पासवान, अनिल पासवान, लोकराम पासवान, राजेंद्र पासवान, रामनिवास भार्गव, सोमदेव पासवान, राकेश पासवान, रामआसरे लाल पासवान, विजय पासवान (प्रधानपति), राजाराम पासवान (प्रधान), रामाकांत पासवान, रामदीन पासवान, लाल मन पासवान, कर्मवीर आर्य आदि लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : Odisha : ओडिशा विधानसभा के मानसून सत्र में कांग्रेस लाएगी भाजपा सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव