
पीलीभीत। दियोरिया कलां घरेलू विवाद के चलते एक युवक ने गांव से दो किलोमीटर दूर जेठापुर नहर पुलिया के किनारे जंगल में पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली। वारदात की सूचना मिलते ही दियोरिया कलां पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है। कोतवाली क्षेत्र के गांव पैतबोझी निवासी हीरालाल 35 पुत्र हेमराज का घर में कुछ विवाद हो गया था। शाम को घर से कहीं चला गया और इसके बाद उसका शव जंगल में पेड़ से लटकते हुए देखा गया। वन चौकी पर तैनात कर्मचारियों ने सूचना दियोरिया पुलिस को दी।
वन विभाग के कर्मचारी ने दी पुलिस को सूचना
सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक जवाहरलाल वर्मा पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को घटना की जानकारी दी, इसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे। घर में हुए विवाद को लेकर यह घटना होना बताई जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है। प्रभारी निरीक्षक जवाहरलाल वर्मा ने बताया कि जंगल में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की सूचना मिली थी, शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया है।