पीलीभीत: दबंग ने सिर में मारी कुल्हाड़ी, गंभीर रूप से घायल युवक

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पूरनपुर-पीलीभीत। विवाद में दबंग ने युवक पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। पूरे मामले की तहरीर पुलिस को दी गई हैं। कोतवाली क्षेत्र के गांव मोहम्मद पुर निवासी बृजेश पांडे पुत्र रामेश्वर दयालघर पर नाश्ता कर रहा था। तभी उसका चचेरा भाई अरुण पांडे पुत्र सुरेंद्र पांडे निवासी मोहम्मदपुर उसके घर में घुस आया। घर में घुसते ही बृजेश पांडे के सिर पर कुल्हाड़ी से प्रहार कर दिया। जिससे बृजेश पांडे खून से लहूलुहान हो गया। बृजेश पांडे की पत्नी लक्ष्मी देवी ने बचाने का प्रयास किया। जिससे बृजेश पांडे की पत्नी को भी चोटें आयी।

बृजेश पांडे ने काफी समझाया, लेकिन उसका चचेरा भाई अरुण नहीं माना और गंदी गंदी गालियां दी। जिससे बृजेश पांडे को उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। गाली देते हुए घर से चला गया। बृजेश पांडे की पत्नी लक्ष्मी देवी ने 108 एंबुलेंस की सहायता से पूरनपुर के समुदायिक केंद्र में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गया। दबंग युवक अरुण पांडे ने दबंगई के चलते सिर में कुल्हाड़ी मार दी। एंबुलेंस को घरमहेश पांडे ने बताया है। वहीं पर बृजेश पांडे ने पूरनपुर कोतवाली में तहरीर देकर दबंग युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई