
Ghunghachai, Pilibhit : मदारपुर गांव में शनिवार को गन्ने के खेत में गोवंशीय पशु की निर्मम हत्या कर तस्कर मांस लेकर फरार हो गए, जबकि अवशेष वहीं छोड़ गए। गन्ना छीलने पहुंचे ग्रामीणों को इसकी जानकारी लगी तो हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था।
रविवार सुबह, शनिवार को मदारपुर गांव के पास गन्ने के खेत में हुई गौकशी की घटना से महज 100 मीटर की दूरी पर फिर बड़ी मात्रा में तस्करों ने गोवंशीय पशुओं की निर्मम हत्या कर मांस ठिकाने लगा दिया और अवशेष छोड़कर फरार हो गए।
पुलिस गश्त को लेकर तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं। लगातार हो रही घटनाओं से गौरक्षकों में रोष पनप रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी मौके पर पहुंचे और संबंधित पुलिसकर्मियों को कार्रवाई के निर्देश दिए।
पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रतीक दहिया ने बताया कि गोवंशीय पशु की हत्या की जानकारी पर मौके पर जाकर अवशेषों को इकट्ठा कर सैंपल मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया गया है। अग्रिम कार्रवाई जारी है।










