पीलीभीत : तीन दिन में छह स्थानों पर गोकशी, दो मामलों में मुकदमा दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

पूरनपुर, पीलीभीत। जनपद के पूरनपुर थाना क्षेत्र में गौवंशीय अवशेष मिलने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। बीते तीन दिनों में कुल छह अलग-अलग स्थानों पर अवशेष मिले, जिनमें से दो मामलों में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जबकि चार पर जांच प्रचलित है। घटनाएं कई गांवों और खेतों में सामने आईं, जिससे ग्रामीणों में बेचैनी का माहौल है।

पहला मामला: रामपुर ता० महाराजपुर (11 अप्रैल)

गांव निवासी पुरुषोत्तम पुत्र किशनलाल के खेत में 11 अप्रैल को गौवंशीय अवशेष पाए गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई प्रारंभ की गई।

दूसरा मामला: खमरिया पट्टी (12 अप्रैल, दोपहर)

आकाश कुमार पुत्र धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि पूरनपुर जाते समय रामदयाल के खेत और बगिया में अवशेष दिखे। पुलिस ने सूचना पर पहुंचकर प्राथमिकी दर्ज की और आवश्यक कार्रवाई शुरू की।

तीसरा मामला: महदं गांव – तिलक राम का खेत (12 अप्रैल, शाम)

महदं गांव में तिलक राम के खेत में शाम के समय अवशेष पाए गए। पुलिस द्वारा मौके का निरीक्षण कर साक्ष्य संकलित किए गए और जांच जारी है।

चौथा मामला: समाजिक वानिकी रेंज (12 अप्रैल)

महदं गांव के पास वन विभाग की भूमि पर भी अवशेष देखे गए। पुलिस और वन विभाग ने संयुक्त रूप से स्थल का मुआयना किया और कार्रवाई प्रक्रियाधीन है।

पांचवां मामला: महदं खास (13 अप्रैल)

विपिन कुमार पुत्र नन्हे लाल के गेहूं के खेत में गौवंशीय अवशेष मिले। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और तथ्य जुटाए जा रहे हैं।

छठा मामला: अमरैया कला – राकेश का गन्ना खेत (13 अप्रैल, दोपहर 12:30 बजे)

राकेश निवासी अमरैया कला के गन्ने के खेत में दोपहर के समय अवशेष मिले। जांच टीम ने मौके से साक्ष्य एकत्र कर जांच प्रारंभ की है।

ग्रामीणों में बेचैनी, हिंदू संगठनों की सक्रियता

इन सभी मामलों में राष्ट्रीय बजरंग दल और अन्य हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने सक्रिय भूमिका निभाई। ठाकुर शिवम भदौरिया, दयाल विश्वास सचिन मिश्रा, राणा मिथिलेश कुमार, विजय सिंह, प्रेमपाल वर्मा, शिवा पांडे सहित ग्रामीण घटनास्थलों पर मौजूद रहे।

प्रशासन सतर्क, जांच जारी

लगातार हो रही इन घटनाओं से क्षेत्र में असमंजस और चिंता का माहौल है। प्रशासनिक टीमों द्वारा सभी घटनाओं की गंभीरता से जांच की जा रही है, और जो भी दोषी होगा, उसके विरुद्ध कार्रवाई तय है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें