बिलसंडा में उपचुनाव की मतगणना शुरू, आज होगा 6 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसाल

भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत : ब्लॉक बिलसंडा की ग्राम पंचायत सिमरोली में ग्राम प्रधान पद के छह प्रत्याशियों की किस्मत का कुछ ही देर बाद फैसला होगा। मतगणना शुरू हो गई है और सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

विकासखंड बिलसंडा में 19 फरवरी को हुए उपचुनाव में 1690 में से 1115 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। शुक्रवार को सुबह से ही ब्लॉक मुख्यालय पर चुनाव की मतगणना शुरू हो गई है।

इस दौरान पीएसी और पुलिस बल भी तैनात है। आरओ प्रताप नारायण और मजिस्ट्रेट करम सिंह चौहान की मौजूदगी में मतगणना का कार्य शुरू किया गया। सिमरोली ग्राम प्रधान पद के छह प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला कुछ ही देर में हो जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा मैं अपनी जिंदगी की लड़ाई हार गया : धर्मात्मा निषाद विवाह के लिए बना खाना ट्रैफिक जाम में फंसे यात्रियों को खिलाया चाय के हैं शौकीन तो अब पीते-पीते घटाएं वजन