पीलीभीत : किराए के कमरे में मृत मिले चकबंदी अधिकारी

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। चकबंदी विभाग में कार्यरत ए सी ओ की संदिग्ध मौत हो जाने से हड़कंप मचा रहा, आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना सुनगढ़ी क्षेत्र की बल्लभ नगर कॉलोनी में सहायक चकबंदी अधिकारी त्रिलोक सिंह राणा की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। वह पूरनपुर चकबंदी विभाग में सीओ के पद पर तैनात थे, करीब 2015 में तैनाती के बाद डिमोशन में उनको एसीओ बना दिया गया था। त्रिलोक सिंह राणा करीब 52 वर्ष की आयु के बताए जा रहे हैं और बल्लभ नगर कॉलोनी में किराए के मकान में रहकर नौकरी कर रहे थे।

सूचना पर कॉलोनी में फैली सनसनी

मंगलवार की सुबह वह अपने कमरे में मृत पाए गए। इसके बाद मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी जगत सिंह ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सहायक चकबंदी अधिकारी का मकान देहरादून में है और मृतक आश्रितों में एक बेटा व बेटी के साथ पत्नी बताई जा रही है। प्रभारी निरीक्षक जगत सिंह ने बताया कि मृतक व्यक्ति के रिश्तेदारों को सूचना दे दी गई है और मामले में प्राथमिकता के साथ पीएम कराया जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई