पीलीभीत : साईकिल सवार को कार ने मारी टक्कर, युवक घायल

भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। एक सड़क दुर्घटना में साईकिल सवार को कार चालक ने जोरदार टक्कर मार दी, हादसे में घायल साइकिल सवार को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के बीसलपुर रोड पर अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार पर जोरदार टक्कर मार दी। जिससे साइकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद आसाम चौकी प्रभारी रविंद्र बालियान ने मौके पर पहुंचकर घायल युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा हैं। ग्राम सरिया निवासी लेखराज पुत्र कडेराम साइकिल से सवार होकर किसी कार्य को लेकर घर से निकले थे।

चौपाल सागर के पास पहुंचते ही अज्ञात वाहन ने लेखराज की साइकिल पर जोरदार टक्कर मार दी, जिससे साइकिल अनियंत्रित होकर गिर गई और साइकिल सवार घायल हो गया। वहां पर मौजूद आसपास के लोग एकत्र हो गए मौके पर असम चौकी प्रभारी पहुंच गए। चौकी प्रभारी ने घायल युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई