
भास्कर ब्यूरो
बीसलपुर,पीलीभीत। एक पुराने विवाद में गोली चलने से सनसनी फैल गई, वारदात में एक महिला घायल बताई जा रही है। बीसलपुर सीओ ने मौके पर जाकर मुआयना किया है और अस्पताल पहुंचकर महिला के बयान दर्ज किए हैं।
बीसलपुर के भडरिया मोड पर जमीनी रंजिश में गोली चल गई। अवनीश पुत्र हेमराज निवासी ग्राम नागीपुर अखौला कोतवाली क्षेत्र बीसलपुर ने सुबह लगभग 9:15 बजे 112 डायल कर गोली लगने से अपनी पत्नी के घायल होने की सूचना दी, गोलीकांड की सूचना मिलते कोतवाल बीसलपुर व सीओ डा प्रतीक दहिया मौके पर पहुंचे और महिला का हाल जाना, सीओ बीसलपुर डॉ प्रतीक दहिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भी गए थे जहां अवनीश ने बताया कि गोली कांड का आरोपी हरीश कनौजिया, गब्बर और नारायण निवासी ग्राम कचोली जनपद बरेली घटना को अंजाम देकर फरार है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच पड़ताल में जुड़ गई है।