
बरखेड़ा, पीलीभीत। बरखेड़ा से गायब युवक का शव चौथे दिन नहर से बरामद हुआ है। युवक के गायब होने के बाद डूबने की आशंका जताई जा रही थी, मंगलवार को थाना माधोटांडा पुलिस ने शव बरामद कर लिया है।
शनिवार को राजू उर्फ ओमप्रकाश नाम का युवक बरखेड़ा के गांव नकटा उर्फ मुरादाबाद से गायब हुआ था, उसके अगले दिन रविवार को थाना माधोटांडा क्षेत्र के वाइफरकेशन की नहर हरदोई नटरी से बाइक, मोबाइल और नकदी देखी गई। जहां पुलिस ने पहुंचकर देखा तो परिजनों को सूचित किया। उसके बाद से युवक ओमप्रकाश के डूबने की आशंका जताई जा रही थी।
मंगलवार को पुलिस और गोताखोरों की कड़ी मशक्कत के बाद मृतक का शव बरामद हुआ है। युवक के परिजन मौत पर विलाप कर रहे हैं।
यह भी पढ़े : सैन फ्रांसिस्को टू मुंबई : एयर इंडिया का प्लेन बीच रास्ते में खराब! कोलकाता में आपात लैंडिंग