Pilibhit : देर रात से थाने पर भाजपाइयों का धरना, भाजपा नगर पंचायत की अध्यक्ष के पति पर दर्ज मुकदमे को वापस लेने की मांग

Pilibhit : पीलीभीत के नौगवा पकड़िया नगर पंचायत की अध्यक्ष संदीप कौर ने अपने पति संतोख संधू पर मारपीट का मुकदमा दर्ज होने के बाद अपने समर्थन में धरना दे दिया है। यह मुकदमा गुरुवार को सुनगढ़ी थाने में भारतीय किसान यूनियन (भानु) के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष निसार शाह की शिकायत पर दर्ज किया गया है।

शिकायत के अनुसार, संतोख संधू ने अपने साथियों के साथ मिलकर निसार शाह के साथ मारपीट की। वहीं, संतोख संधू ने आरोप लगाया कि निसार शाह ने उनके खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया है, जिसके समर्थन में उन्होंने पुलिस को एक ऑडियो भी सौंपा है।

मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही नगर पंचायत अध्यक्ष संदीप कौर ने अपने पति के खिलाफ दर्ज मुकदमा वापस लेने की मांग को लेकर थाने पर धरना शुरू कर दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक मुकदमा वापस नहीं लिया जाता, तब तक वे थाने से नहीं हटेंगी।

मामले की जानकारी मिलने पर सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी थाने पहुंचे और दोनों पक्षों के बीच बातचीत कर मामले का समाधान निकालने का प्रयास किया।

यह घटनाक्रम क्षेत्र में तकरार और गुटबाजी को उजागर करता है, जहां किसान यूनियन और नगर पंचायत अध्यक्ष का गुट आमने-सामने आ गया है। इस विवाद ने इलाके में राजनीतिक और सामाजिक चर्चाओं को तेज कर दिया है।

यह भी पढ़े : अमेरिका में भारतीय इंजीनियर की हत्या : तेलंगाना के निजामुद्दीन को पुलिस ने मारी गोेली, परिवार ने रखी ये मांग

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें