
पीलीभीत। मंगलवार को जनपद में भाजपा ने लोकसभा चुनाव का शंखनाद करते हुए चुनावी कार्यालय का फीता काटकर शुभारंभ किया गया। मंगलवार से चुनावी गतिविधियां तेजी पकड़ गई और मौसम के बदले मिजाज के साथ ही चुनावी शंखनाद हो गया। भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद भारतीय जनता पार्टी किसी भी मौके को गवाना नहीं चाहती है। जनपद में मौसम परिवर्तन होने के साथ ही भारतीय जनता पार्टी के चुनावी वीरों ने राजनीतिक समर में उतारने का फैसला कर लिया और मंगलवार को जिला प्रभारी गुलशन आनंद के साथ वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में चुनाव कार्यालय का भव्य उद्घाटन किया गया। लोकसभा चुनाव कार्यालय के उद्घाटन में नगर उपाध्यक्ष नरेंद्र तिवारी ने विधि-विधान पूजा अर्चना के बाद पूर्ण आहुति के साथ जिला प्रभारी गुलशन आनन्द, जिला अध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह व लोकसभा संयोजक दीपक अग्रवाल ने फीटा काटकर कार्यालय का शुभारंभ किया।
इसके बाद पीलीभीत लोकसभा क्षेत्र की पांचों विधानसभा पीलीभीत, बरखेड़ा, पूरनपुर,बीसलपुर और बहेड़ी में चुनाव कार्यालय खोले जाएंगे। लोकसभा चुनाव कार्यालय उद्घाटन कार्यक्रम में पूर्व सांसद बलराज पासी, बरखेड़ा विधायक स्वामी प्रवक्तानंद, पीसीयू चेयरमैन सुरेश गंगवार,पूर्व विधायक किशन लाल राजपूत, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि गुरभाग सिंह, क्षेत्रीय कार्यकारिणी सदस्य रजनीश पाण्डेय, ब्लॉक प्रमुख सभ्यता वर्मा,अजय सिंह गंगवार, महिप सिंह,जिला महामंत्री लेखराज भारती,दिनेश पटेल,महादेव ग्यान,अमित अग्रवाल,नगर पालिका अध्यक्ष आस्था अग्रवाल, शैलेन्द्र गुप्ता, प्रतिनिधि अमन जयसवाल,ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि आशुतोष दीक्षित, लोकसभा विस्तारक वीर नारायण लोधी,जिला उपाध्यक्ष रेखा सिंह परिहार,सुषमा देवी,गोकुल प्रसाद मौर्य,प्रफुल्ल मिश्रा, कमलेश गंगवार,जिला मीडिया प्रभारी स्वतंत्र देवल,हेमराज दिवाकर,नमन राजपूत, अनुराग अग्निहोत्री, भारतेन्दु कुमार,संजीव मोहन अग्रवाल,गौरव अवस्थी,धर्मेंद्र लोधी, सुमित गंगवार,अभिनीत पाण्डेय,गीता मिश्रा,हर्षित चौधरी, अभिषेक सिंह गोल्डी,सुधीर चौधरी, विकास श्रीवास्तव,मनोज मिश्रा,शिव नारायण शर्मा, विकास बाल्मीकि सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।