पीलीभीत : 2024 में पूर्ण बहुमत से बनेगी भाजपा की सरकार :साध्वी

पीलीभीत। विश्व हिन्दू महासंघ बरेली मण्डल प्रभारी व निवर्तमान जिलाध्यक्ष हिन्दू युवा वाहिनी ठाकुर मनीष सिंह के आवास पर विश्व हिन्दू परिषद की फायरब्रांड नेत्री साध्वी डॉ.प्राची का भव्य स्वागत किया गया।साध्वी प्राची ने कहा कि 2023 में राजस्थान, मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ में भाजपा ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है।

इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है। 2024 के चुनाव में पूर्ण बहुमत से उनकी सरकार बनेगी और उनके सर पुनः प्रधानमंत्री का ताज सजेगा। उन्होंने तीनों राज्यों के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्रियों को बधाई दी।कार्यकर्ताओं से 2024 के चुनाव की तैयारियों में जुटने की अपील की है।

इस मौके पर ठाकुर मनीष सिंह मंडल प्रभारी, प्रशांत त्रिवेदी जिला प्रभारी, संजय शर्मा प्रदेश मीडिया प्रभारी, आशुतोष गंगवार नगर अध्यक्ष, प्रंशुल बाजपाई नगर सयोजक, राकेश प्रजापति, नगर उपाध्यक्ष रजत बाजपेई, जिला उपाध्यक्ष प्रयंक शर्मा, जिला कार्यालय प्रभारी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे