थाने के चक्कर काट रहा पीड़ित, 7 दिन पहले चोरी हुई थी बाइक, नहीं दर्ज हुई रिपोर्ट

भास्कर ब्यूरो

बरखेड़ा, पीलीभीत। एक सफ्ताह पूर्व चोरी हुई बाइक की पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है। पीड़ित थाने के चक्कर काट रहा हैं।

थाना करेली के गाँव पंडरी मरौरी निवासी सुनील कुमार ने बताया कि दिनाँक एक फरवरी को अपने रिश्तेदारों की शादी समारोह में शामिल होने थाना बरखेड़ा के गाँव पिपरिया मंडन में बाइक से गया था।बाइक को लॉक करके सुरक्षित स्थान पर खड़ा करके शादी कार्यक्रम में पहुँचा। वापस आने पर मेरी बाइक गायब मिली जिसकी काफी तलाश करने के बाद कुछ पता नही चला, जिसके बाद बाइक चोरी की तहरीरदिनांक 2 फरवरी को थाना बरखेड़ा में दी थी।

पीड़ित का कहना है कि तबसे थाने के कई चक्कर लगा चुका हूं परन्तु पुलिस मेरी रिपोर्ट नही लिख रही हैं। पूछे जानेपर थाना प्रभारी प्रदीप विश्नोई ने बताया मेरे संज्ञान में नही है अगर ऐसा है तो जांच कर कार्यबाही की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें