Pilibhit : खतरे से खेल रहे बाइक सवार, बंद बैरियर लांघकर पार कर रहे रेलवे ट्रैक

Gajraula, Pilibhit : स्टेशन पर फुटब्रिज के बजाय पैदल रेलवे लाइन पार करने का मंज़र आम हो गया है।

बाइक सवार यात्रा के दौरान अपनी सुरक्षा से खिलवाड़ कर रहे हैं और जिम्मेदार बेपरवाह बने हुए हैं। यात्री सुबह से शाम तक नियमों की अनदेखी करते रहते हैं। जीआरपी के अफसर भी अनजान बने हुए हैं। शुक्रवार सुबह यात्री अपनी जान जोखिम में डालकर रेलवे लाइन पार करते दिखाई दिए। शाहजहांपुर में हुए हादसे के बाद भी रेलवे और सुरक्षा बल के अधिकारी सक्रिय नहीं नजर आ रहे हैं।

वर्हा रेलवे क्रॉसिंग पर बंद गेट को पार करने का नजारा भी देखने को मिला। ट्रेन आने पर भी लोग बंद बैरियर को अनदेखा कर वाहन निकालते नज़र आए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें