
पूरनपुर,पीलीभीत। शाहजहांपुर जनपद में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने शादी की खुशियों को मातम में बदल दिया। सेहरामऊ थाना क्षेत्र के अंतर्गत महादेव माती के पास बुधवार देर रात एक चलती बस की डिग्गी का गेट अचानक खुल गया, जो पास से गुजर रहे बाइक सवार युवक से टकरा गया। हादसे में युवक की मौत हो गई।
शादी में शामिल होकर लौट रहा था युवक
मृतक की पहचान गांव सुनारा बुजुर्ग निवासी वागेश (25 वर्ष), पुत्र मलखान के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार वागेश अपने बहनोई बीरपाल के गांव सुल्तापुर में आयोजित चचेरी बहन की शादी में शामिल होने गया था। समारोह से लौटते समय यह हादसा हो गया।
महादेव माती के पास खुला बस का डिग्गी गेट
रात लगभग 12:30 बजे जब वागेश बाइक से घर लौट रहा था, उसी दौरान महादेव माती के पास सामने से आ रही एक तेज रफ्तार बस के पीछे लगा डिग्गी का गेट अचानक खुल गया। गेट सीधा वागेश की बाइक से टकराया, जिससे वह सड़क पर गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया।
अस्पताल ले जाया गया, डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
स्थानीय लोगों और राहगीरों की मदद से वागेश को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। यह खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
परिवार में मचा कोहराम, गांव में पसरा मातम
घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। शादी वाले घर में मातम छा गया। गांव सुनारा बुजुर्ग में भी शोक की लहर फैल गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से दोषी बस चालक पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस जांच में जुटी, बस चालक की तलाश
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष सेहरामऊ ने बताया कि बस और चालक की पहचान की जा रही है। घटना की विस्तृत जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।