पीलीभीत : विराट दंगल कुश्ती प्रतियोगिता में बजरंगी पहलवान ने तूफानी को दी पटकनी

गजरौला, पीलीभीत। गांव सिरसा सरदाह में जन्माष्टमी के अवसर पर चल रहे तीन दिवसीय मेला का गुरुवार को समापन हो गया। आखिरी दिन विराट दंगल कुश्ती प्रतियोगिता में पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया। बजरंगी और तूफानी पहलवान के बीच हुआ मुकाबला ने दर्शकों को रोमांचित किया। विजेता और उपविजेता पहलवानों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। वहीं, विराट दंगल का आयोजन समाजसेवियों की ओर से किया गया।

सिरसा सरदाह के ऐतिहासिक जन्माष्टमी मेला का गुरुवार को संपन्न हो गया। तीन दिन तक चले विराट दंगल मेला का क्षेत्रवासियों ने लुफ्त लिया। मेला के भव्य आयोजन के लिए जिला पंचायत सदस्य और ग्राम प्रधान बेलामती की ग्रामीणों ने पूरी-पूरी प्रशंसा की। विराट दंगल प्रतियोगिता कुश्ती में गूंगा थापा नेपाल के पहलवान ने हिमाचल के मेजर को पटकनी दी। रामपुर के गुड्डू ने बरखेड़ा के आरिफ से हार गए।

काशीपुर के रोहित को बरेली के देवा ने चित कर दिया। शाही के राहुल निजामडाड़ी के बजरंगी से हार गए। सबसे बड़ा रोमांचक मुकाबले नवाबगंज के पहलवान तूफानी और निजामडाड़ी के पहलवान बजरंगी के बीच रहा। तूफानी पहलवान ने विराट दंगल मेला में गुरु खलीफा और मेला कमेटी सदस्यों को छोड़कर सभी से लड़ने की इच्छा जताई। जिस पर बजरंगी पहलवान तूफानी पहलवान को चित कर दिया। विजेता और उपविजेता पहलवानों को पूर्व प्रधान ग्यास खान, राकेश सक्सेना, अर्जुन सिंह राठौर, जिला पंचायत अध्यक्ष सदस्य अजय कुमार ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

तीन दिन तक चले जन्माष्टमी मेला और विराट दंगल का गुरुवार को समापन हो गया। इस मौके पर बरखेड़ा नगर पंचायत के चेयरमैन श्याम बिहारी भोजवाल,विद्याराम,डॉ जमशेर खान, महुआ के ग्राम प्रधान बीरबल, इंछा राम, मनोज सक्सेना, शकील, रेफरी दिगंबर सहित हजारों क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े : यूपी में बैंड बाजा और विवाद! मुस्लिमों का ग्रुप मगर नाम श्याम बैंड पार्टी, सीएम योगी तक पहुंचा मामला

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें