पीलीभीत : मवेशियों के लिए चला खुर पका–मुंह पका रोधी अभियान, छह चरणों में होगा टीकाकरण

पीलीभीत : पशुपालन विभाग की ओर से विशेष अभियान चलाया जाना है। इसका शुभारंभ बुधवार को अपर निदेशक पशुपालन बरेली एवं मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया।

मवेशियों में होने वाली बीमारी खुर पका–मुंह पका की रोकथाम के लिए पशुपालन विभाग की ओर से छह चरणों में यह अभियान चलाया जाएगा। इसी क्रम में अभियान के शुभारंभ पर बरेली से पीलीभीत पहुंचे अपर निदेशक पशुपालन डॉ. एम.पी. सिंह ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार त्यागी के साथ अभियान में शामिल टीम को रवाना करते हुए वाहनों को हरी झंडी दिखाई।

जनपद के सातों ब्लॉकों में यह अभियान छह चरणों में पूरा किया जाएगा। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण कुमार त्यागी ने बताया कि 23 जुलाई से 5 सितंबर तक मवेशियों का वृहद टीकाकरण किया जाएगा। अभियान की सफलता के लिए पशुपालन विभाग की टीम को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। साथ ही समय-समय पर मार्गदर्शन भी किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि अभियान के अंतर्गत गोवंशीय और महिष पशुओं को वर्षा ऋतु में होने वाली बीमारियों से बचाने के लिए टीकाकरण किया जाना है।

ये भी पढ़ें:
दिल्ली : आदर्श नगर पुलिस ने झपटमारी के आरोपी आदतन अपराधी को दबोचा, मोबाइल फोन बरामद
https://bhaskardigital.com/delhi-adarsh-nagar-police-arrested/

गाजियाबाद : लापता युवक का खंडहर में फंदे से लटकता मिला शव, हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस
https://bhaskardigital.com/ghaziabad-body-of-missing-youth-found/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें