
- पुलिस ने परीक्षण के बाद अवशेष मिट्टी में दफन कराए
- पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पड़ताल शुरू की
Puranpur, Pilibhit : तालाब के निकट बोरे में गोवंशीय पशु के अवशेष मिलने की सूचना पर पहुंचे हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। परीक्षण कराने के बाद अवशेष मिट्टी में दफन करा दिए गए। पुलिस ने अज्ञात तस्करों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गोमांस तस्करों ने गोवंशीय पशु का वध करने के बाद अवशेष बोरी में भरकर कोतवाली क्षेत्र के शेरपुर रोड स्थित कुंडा के पास फेंक दिए थे। गुरुवार को कुत्ते अवशेषों को नोच रहे थे। ग्रामीणों ने सूचना अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल गौ सेवा जिला प्रमुख शिवम भदौरिया को दी। जानकारी पर वह टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। बोरे में गोवंशीय पशु का सिर, खाल, हड्डियां आदि भरी हुई थीं। अवशेष मिलने से हिंदूवादी संगठनों में रोष फैल गया। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ. प्रतीक दहिया और इंस्पेक्टर अशोक कुमार मौके पर पहुंच गए।
पुलिस ने मौके पर जांच-पड़ताल की। पशु चिकित्सक ने परीक्षण के लिए अवशेष का सैंपल लिया। अवशेष मिट्टी में दफन करा दिए गए। पुलिस ने शिवम भदौरिया की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस क्षेत्राधिकारी डॉ. प्रतीक दहिया ने बताया कि सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर जानकारी जुटाई गई। अज्ञात तस्करों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। शीघ्र ही आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।












