
- तबादला होकर भी पूरनपुर में जमे अधिशासी अभियंता प्रशांत गुप्ता
- पूरनपुर विद्युत डिवीजन के हरेंद्र कुमार होंगे नए अधिशासी अभियंता
भास्कर ब्यूरो
पूरनपुर, पीलीभीत। उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड ने अधिशासी अभियंता प्रशांत गुप्ता का तबादला कर दिया है। उन्हें पूरनपुर विद्युत वितरण खंड से हटाकर अब दक्षिणांचल भेजा गया है। यह आदेश 22 अप्रैल 2025 को जारी हुआ, लेकिन इसके बावजूद पूरनपुर में देखे जा रहे हैं।
प्रशांत गुप्ता शाहजहांपुर से स्थानांतरित होकर पीलीभीत आए थे। पूरनपुर में उनके कार्यकाल के दौरान बिजली आपूर्ति को लेकर उपभोक्ताओं की शिकायतें लगातार बढ़ती रहीं। उनकी कार्यशैली को लेकर विभाग पर सवाल उठे। लेकिन हैरानी की बात यह है कि तबादले के आदेश के एक सप्ताह बाद भी प्रशांत गुप्ता पूरनपुर में जमे हुए हैं। न तो उन्होंने अभी तक कार्यभार छोड़ा है, न ही रवाना हुए हैं।
बिजली विभाग में चर्चा यह भी है कि नियमों की अनदेखी कर वे कुर्सी बचाने में लगे हैं और यह स्थिति विभाग के नियमों पर भी सवाल खड़े कर रही है। हालांकि उनके स्थान पर पूरनपुर के नए अधिशासी अभियंता के रूप में हरेंद्र कुमार की नियुक्ति चर्चा में है, कहा जा रहा है कि वह जल्द कार्यभार संभाल सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो कुर्सी बचाने की कोशिश नाकाम रहेगी।