पीलीभीत : सबलपुर में गौकशी के बाद धान के खेतों में फेंके अवशेष, अज्ञात तस्करों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

पूरनपुर, पीलीभीत। तस्करों ने धान के खेतों में तीन आवारा गोवंशीय पशुओं का वध कर दिया। तस्कर मांस लेकर फरार हो गए। अवशेष धान के खेतों में फेंक दिए। मौके पर पहुंचे हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। पशु चिकित्सक ने सैंपल भरा। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की।अवशेष मिट्टी में दफन करा दिए।

पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र में गोवंशीय पशुओं के वध और मांस तस्करी के धंधे पर लगाम नहीं लग पा रही है।तस्कर मौका लगते ही आवारा पशुओं को पकड़कर उनका वध कर रहे हैं। गुरुवार हिंदू वादी संगठन के कार्यकर्ताओं को सूचना मिली की सबलपुर में हाईवे से कुछ दूर गोवंशीय पशुओं का वध किया गया है।अवशेष मौके पर पड़े हुए हैं।

जानकारी पर अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद बजरंग दल के जिला प्रमुख शिवम भदौरिया बृजेश तोमर ,आकाश पांडे,बब्लू पांडे,दीनू मौर्य सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौके पर पंहुच गए। कार्यकर्ताओं ने घटनास्थल व आस पड़ोस के खेतों से तीन गोवंशीय पशुओं की खाल,पूंछ आदि अवशेष बरामद किए। ताबड़तोड़ गौकशी की वारदातों से गुस्साएं हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। कार्यकर्ताओं की ओर से घटना की सूचना पुलिस को दी गई।

पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रतीक दहिया ने कोतवाली पुलिस के साथ मौके पर जांच पड़ताल की।सूचना पर प्रभारी पशु चिकित्साधिकारी डा आशीष शर्मा ने अवशेषों का परीक्षण किया।इसके बाद कार्यकर्ताओं की मदद से अवशेष मिट्टी में दफन करा दिए गए। पुलिस ने अज्ञात तस्करों के विरुद्ध प्राथमिकी लिखी है।

पूरनपुर, पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रतीक दहिया ने कहा कि गोवंशीय पशुवध की सूचना के बाद मौके पर पहुंचकर जांच की गई। मौके पर मिले अवशेष का पशु चिकित्सक से परीक्षण कराया गया।अज्ञात तस्करों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। शीघ्र ही आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

यह भी पढ़े : पीलीभीत : 7 सितंबर को डीएम करेंगे न्यूरानपुर के ऐतिहासिक ‘श्री रामलीला मेले’ का उद्घाटन

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें