पीलीभीत : अपर जिला जज ने जेल का किया औचक निरीक्षण

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। अपर जिला जज ने जेल का औचक निरीक्षण किया और बंदियों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी जुटाई। इसके अलावा उन्होंने रहन सहन के साथ बंदियों के भोजन की गुणवत्ता भी रखी, साथ ही जिला कारागार के डिप्टी जेलर को जरूरी दिशानिर्देश है। मंगलवार को अपर जिला जज सुनील कुमार ने जिला कारागार का औचक निरीक्षण करते हुए बंदियों के खानपान की व्यवस्था और बैरक का जायजा लिया। उन्होंने बैरक संख्या 03 से 07 में निरूद्ध बंदियों से बात की और जिन्होंने जेल से अपील नहीं की है उनके लिए डिप्टी जेलर राघवेंद्र वर्मा को अपील कराने के लिए निर्देशित किया है।

बंदियों के स्वास्थ्य को लेकर गंभीर दिखे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव

अपर जिला जज एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने कारागार के अधिकारियों को निर्देशित किया कि समय रहते बंदियों की अपील कराएं ताकि जमानत होने के बाद रिहाई हो सके। इसके साथ ही जिला कारागार में मौजूद बंधुओं को योजनाओं का पूरा लाभ दिया जाए और स्वास्थ्य के साथ खानपान का भी विशेष ध्यान रखा जाए। औचक निरीक्षण में मुख्य रूप से अपर जिला जज सुनील कुमार, डिप्टी जेलर राघवेंद्र वर्मा, डीईओ सतेंद्र सिंह मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई