Pilibhit : करणी सेना के जिलाध्यक्ष की शिकायत पर बौखलाए आरोपी ने दी धमकी, सुरक्षा की मांग

Pilibhit : पीलीभीत में आईजीआरएस पोर्टल पर की गई शिकायत के प्रतिशोध में असामाजिक तत्वों द्वारा मंडी में संचालित एक सब्जी आढ़त के कर्मचारी को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। मण्डी समिति पीलीभीत में संचालित “ठाकुर साहब एंड कंपनी” के संचालक रविन्द्र सिंह द्वारा 06 जनवरी को आईजीआरएस पोर्टल पर मुश्ताक गैंग के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई गई थी।

शिकायत से बौखलाए आरोपियों ने अगले ही दिन 07 जनवरी को आढ़त पर कार्यरत कर्मचारी मुंशी सुभान को फोन कर अश्लील गालियां दीं और प्रतिष्ठान बंद न करने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़िता नीलम सिंह ने बताया कि फोन करने वाला परवेज, शिकायत में नामजद मुश्ताक गैंग के सक्रिय सदस्य साजिद का सगा भाई है, जो मंडी में दुकान नंबर 57 पर सब्जी की दुकान चलाता है। आरोप है कि पूर्व में भी आरोपियों द्वारा गाली-गलौज और धमकियां दी जाती रही हैं।

पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से मामले में एफआईआर दर्ज कर कठोर कार्रवाई और सुरक्षा की मांग की है। मंडी समिति क्षेत्र में सक्रिय एक कथित गैंग द्वारा व्यापारी परिवार को भयभीत किए जाने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंपा गया है। शिकायत में कहा गया है कि आईजीआरएस पर की गई शिकायत वापस लेने का दबाव बनाने के उद्देश्य से गैंग के सदस्य संगठित रूप से धमकियां दे रहे हैं।

पीड़िता के अनुसार आरोपियों ने फोन कॉल के माध्यम से न केवल अश्लील गालियां दीं बल्कि प्रतिष्ठान बंद कराने और जान से मारने की खुली धमकी भी दी। पीड़िता ने आशंका जताई है कि समय रहते कार्रवाई न होने पर कोई गंभीर आपराधिक घटना हो सकती है। उन्होंने आरोपियों के विरुद्ध धमकी, आपराधिक षड्यंत्र व रंगदारी से संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कॉल डिटेल रिकॉर्ड निकलवाने और परिवार व प्रतिष्ठान को पुलिस सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की है।

यह भी पढ़े : Delhi Rain : बारिश ने बढ़ाई दिल्ली में सर्दी, गलन वाली ठंड के साथ शुरू हुई सुबह

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें