पीलीभीत: जमीन पर अवैध कब्जा करने का आरोप, पीड़ित ने पुलिस से की शिकायत कार्रवाई की मांग

पीलीभीत। नगर पंचायत पकड़िया नौगवाँ में जमीन के कई गाटा संख्या पर अवैध रूप से कब्जा करने के मामले में शिकायत की गई है। मामले में कार्रवाई के लिए कहा गया है। शिकायतकर्ता नरेश कुमार गंगवार ने बताया कि आसाम चौराहे से आगे बीसलपुर पीलीभीत मार्ग से सटी भूमि पर डा० शैलेन्द्र चौधरी पुत्र महेश सिंह नि०मो०-बाग गुलशेर खाँ थाना कोतवाली, पीलीभीत था साजिद अली पुत्र राशिद अली नि० पकड़िया नौगवाँ, (पीलीभीत-बरेली मार्ग) थाना-सुनगढ़ी, पीलीभीत दोनो कालोनाईजर है।

भूमि स्वामी शईदुर्रहमान उर्फ सईदुल रहमान, शफी उर्रहमान उर्फ समीउलरहमान, फरीदुलरहमान उर्फ फरीदउर्रहमान, मो० रजा खाँ, कशिफा निवासी मो०-मोहम्मद वासिल, थाना कोतवाली पीलीभीत की मदद से इनकी भूमि गाटा सं0-698 मि0, 699, 700, 697, 695, 696, 772, 773 व 701 मि0 पर न्यू पीलीभीत सिटी कालोनी का कार्य चल रहा है। उक्त कालोनाईजर एवं भूमि स्वामी सभी ने अनुचित लाभ कमाने के उद्देश्य से गाटा सं0-701ग रक्वा 0.032 हे0 बंजर भूमि व गाटा सं0-698ख रक्वा 0. 09 हे0 जोकि नई परती है। वह अतिक्रमित कर लिया है। इसके चलते गाटा सं0-701ग तथा 698ख का जानबूझकर उक्त लोगो ने बँटवारा नहीं कराया है।

उपरोक्त वर्णित भूमि पर अवैध अतिक्रमण करके राजस्व विभाग को क्षति पहुंचाई जा रही है। गाटा सं0-700,701,772, व 773 पर रास्ते एवं नाली आदि निर्माण कार्य करने की शिकायत हैं। जिसका मानचित्र स्वीकृत नहीं है। कहा गया कि ग्राम पकड़िया नौगवाँ चक मु० बाहर चूँगी पर० तह० व जिला पीलीभीत की सरकारी (नगर पंचायत भूमि) गाटा सं0-701ग व 698 ख को अतिक्रमण मुक्त कराते हुए अवैध रूप से बिना विनियमित क्षेत्र पीलीभीत से नक्शा पास कराऐं गाटा सं0-700,701,772,773 पर हो रहे अवैध निर्माण को रूकवाते हुए धवस्त किया जाए।

शिकायत करने वालों में नरेश पाल गंगवार पुत्र सरस्वती प्रसाद निवासी बिहारीपुर अब्दुल रहमान थाना क्योलड़िया जिला (बरेली), चन्द्र प्रकाश पुत्र स्व० प्रताप सिंह नि०ग्रा० जिगनियाँ भगवन्तपुर पो० अभयराजपुर थाना नवावगंज, जिला (बरेली) ने कार्रवाई की मांग उठाई है। इधर, सिटी मजिस्ट्रेट विजयवर्धन सिंह ने बताया कि ऐसा कोई मामला उनके संज्ञान में नहीं है, शिकायत मिलने पर जांच कराई जएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर