
भास्कर ब्यूरो
गजरौला,पीलीभीत। सड़क दुर्घटना में एक ग्रामीण की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे को लेकर मृतक के घर कोहराम मचा हुआ है।
थाना क्षेत्र के बंजरिया चुड़ैला गांव निवासी बाबूराम के 30 वर्षीय पुत्र सत्यपाल घर से सुबह टहलने निकले। नेशनल हाईवे 730 गजरौला के पास माला मोड़ के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची गजरौला पुलिस ने क्षत-विक्षत शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मृतक का की एक 7 वर्षीय बेटी नीरज और 5 वर्षीय बेटा सुकांशु है। पत्नी रूप देवी पति की मौत की खबर सुनकर बेसुध हो गई। मृतक मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता था। वहीं पुलिस जांच कर अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है।