Pilibhit : जंगल से निकले बाघ ने तीन गोवंशों को बनाया निवाला

भास्कर ब्यूरो

  • ताबड़तोड़ बाघ के हमलों से ग्रामीणों में दहशत
  • वन विभाग की टीम ने घटनास्थल पहुंचकर ट्रेस किए पगमार्क

Puranpur, Pilibhit : देर रात जंगल से निकले बाघ ने गेंहू के खेत में घूम रहे तीन छुट्टा गोवंशीय पशुओं का शिकार कर लिया। बाघ एक मवेशी के शव को गन्ने के खेत में खींच ले गया। तड़के खेत में पड़े मवेशियों के शवों को देख ग्रामीणों में खलबली मच गई। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने पगमार्क ट्रेस किए। टीम निगरानी कर रही है।

पीटीआर के जंगल में तार फेंसिंग न होने के कारण बाघ, तेंदुआ जैसे हिंसक वन्यजीव जंगल से निकलकर रिहायशी इलाकों में पंहुच रहे हैं। इन जंगल से निकले तीन बाघ वन विभाग और ग्रामीणों के लिए मुसीबत बने हुए हैं। शुक्रवार देर रात पीटीआर की माला रेंज के जंगल से निकले बाघ ने माधोटांडा थाना क्षेत्र के ढकिया गांव के पास गेंहू के खेत में घूम रहे तीन छुट्टा गोवंशीय पशुओं को मार डाला। एक पशु के शव को गन्ने के खेत में खींच ले गया। तड़के खेत पर गए किसान पशुओं के शव को पड़े देख सहम गए। घटना की जानकारी से खलबली मच गई। जानकारी पर दर्जनों ग्रामीण एकत्र हो गए। सूचना वन विभाग को दी गई। सामाजिक वानिकी रेंजर सोबरन लाल टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। टीम ने घटनास्थल पर बाघ के पगमार्क ट्रेस किए।

घटना के बाद से बाघ गन्ने के खेत में डेरा जमाए हुए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि इन दिनों खेतों में गेंहू की बुवाई और गन्ने की छिलाई का कार्य चल रहा है। बाघ के मूवमेंट से किसानों में दहशत है। खेतो में बाघ की चहलकदमी से कृषि कार्य प्रभावित हो रहे हैं। रेंजर सोबरन लाल ने बताया कि टीम के साथ मौके पर पहुंचा था। शव मिट्टी में दफन करा दिए गए हैं। टीम को निगरानी के लिए लगाया गया है। ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें