
भास्कर ब्यूरो
- ढेरम मडरिया सहराई का पंचायत सचिवालय 4 वर्ष में हुआ जर्जर
गजरौला पीलीभीत। योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति को ताक पर रख मरौरी ब्लॉक में भ्रष्टाचार का खेल खूब फल फूल रहा है। घटिया निर्माण सामग्री से बनाए गए पंचायत सचिवालय चंद दिनों में ही जर्जर अवस्था में पहुंच रहे। मामला मरौरी विकासखंड की ग्राम पंचायत ढेरम मडरिया सहराई का है वित्तीय वर्ष 2020-21 में 17 लाख की लागत से पंचायत सचिवालय का निर्माण कराया गया।

ग्राम विकास अधिकारी और ग्राम प्रधान ने अधिकारियों के संरक्षण में घटिया निर्माण सामग्री से पंचायत भवन का निर्माण कराया। सूत्रों के अनुसार पता लगा की पंचायत भवन का निर्माण स्थानीय ठेकेदार ने कराया। महज 4 वर्ष में ही भवन जगह-जगह से जर्जर हो गया। पंचायत भवन के पास से गुजर रही गांव के ही उत्तम वाइन की 14 वर्षीय बेटी सोयेता पर अचानक छत का मलबा भरभरा कर गिर गया।गनीमत रही की आसपास ग्रामीण मौजूद रहे और घायल को सुरक्षित बचा लिया।