चित्रकूट में पिकअप को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, 4 की मौत, 6 घायल

चित्रकूट : जिले में झांसी-मिर्जापुर हाईवे पर शिवरामपुर कस्बे के पास एक पिकअप को एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में पिकअप में सवार चार महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि हादसे में 6 लोग घायल हुए हैं। सभी को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवरामपुर में भर्ती कराया गया है।

बुधवार को सुबह 5 बजे बरुआ नदी पुल के पास पिकअप यात्रियों को लेकर प्रयागराज से जनपद बांदा के कालिंजर जा रही थी। तभी हाईवे पर ओवर टेक करने के दौरान वाहन ने पिकअप को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे के दौरान यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। रास्ते से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवरामुपर में भर्ती कराया।

बता दें कि चौकी प्रभारी सनी चतुर्वेदी ने सभी मृतकों की पहचान उजागर करते हुए बताया कि बांदा थाना कालिंजर के गाडियां निवासी 60 वर्षीय कुसमा पत्नी हरीराम, सड़ा निवासी 60 वर्षीय केशर पत्नी श्रीकेशन व 21 वर्षीय पुत्री सपना और मध्य प्रदेश जिला पन्ना थाना चंद्रा के खरबा निवासी सुनील की 14 वर्षीय पुत्री मनु की मौत हो गई। जबकि 62 वर्षीय शकुंतला, 65 वर्षीय किशन, 35 वर्षीय वंदना और 16 वर्षीय भोले का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।


खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें