
Dinner Politics : दिल्ली के होटल ताज पैलेस में आयोजित मल्लिकार्जु खरगे की डिनर पार्टी में कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत इंडिया ब्लॉक में शामिल कई पार्टियों के सांसद पहुंचे।
संसद के पूरे मानसून सत्र के दौरान बिहार SIR के मुद्दे और चुनाव आयोग पर लगे आरोपों को लेकर लगातार विरोध कर रहे विपक्ष के सभी सांसद सोमवार (11 अगस्त, 2025) को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की तरफ से दी गई डिनर पार्टी में शामिल हुए।

दिल्ली के होटल ताज पैलेस में ये डिनर पार्टी आयोजित की गई, जिसमें कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी, सांसद प्रियंका गांधी समेत कांग्रेस के सभी सांसद शमिल हुए। इंडिया ब्लॉक में शामिल कई दूसरी पार्टियों के सांसद भी इस डिनर पार्टी में पहुंचे।
अखिलेश यादव, डिंपल यादव, जया बच्चन, शरद पवार, सुप्रिया सुले, पप्पू यादव, प्रियंका चतुर्वेदी, कनिमोझी, डोला सेन, महुआ मांझी, संजय यादव, मीसा भारती और तिरूची शिवा समेत अलग-अलग पार्टियों के कई सांसद मौजूद रहे।

हैरानी की बात ये रही कि खुद को इंडिया ब्लॉक से अलग कर चुकी आम आदमी पार्टी के तीन सांसद भी इसमें शामिल हुए, जिसमें संजय सिंह, संदीप पाठक और अशोक मित्तल डिनर पार्टी में पहुंचे थे। जब AAP सांसदों से इस पर सवाल पूछा गया कि क्या एक बार फिर वो इंडिया ब्लॉक का हिस्सा होने जा रहे है तो इस पर संजय सिंह का साफ कहना था कि हम इंडिया ब्लॉक का हिस्सा नहीं हैं। इस मुद्दे विशेष पर हमारी राय भी विपक्ष के साथ है, इसलिए हम साथ दिखे।

खरगे की डिनर पार्टी को लेकर कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने कहा कि चुनाव आयोग और SIR के मुद्दे पर हम चर्चा चाहते हैं। आज सभी सांसद, संसद से चुनाव आयोग तक मार्च निकालना चाहते थे, लेकिन हमें बीच में अरेस्ट कर लिया गया। अमित शाह संसद और दिल्ली पुलिस सभी को कंट्रोल कर रहे है।
डिनर पार्टी से निकले सभी सांसदों ने भले ही इस पार्टी के दौरान किसी भी राजनीतिक चर्चा से इंकार किया हो, लेकिन इतना साफ़ है कि बिहार SIR के विरोध में और चुनाव आयोग पर धांघली के आरोपों को लेकर कांग्रेस लगातार सभी विपक्षी पार्टियों को जोड़ने की कोशिश कर रही है।
कांग्रेस की रणनीति है कि राहुल गांधी के नेतृत्व में इस मुद्दे को पूरे देश में पार्टी लेकर माहौल बने। इंडिया ब्लॉक के सभी दलों को साथ लेकर चलने के पीछे की एक बड़ी वजह ये भी है कि कांग्रेस दिखाना चाहती है कि पूरा विपक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में ही बीजेपी को घेरने की कोशिश कर रहा है। ताकि इसका फ़ायदा आगामी चुनावों में कांग्रेस को मिल सके।
यह भी पढ़े : Mandi Accident : गहरी खाई में गिरी पिकअप, दो लोगों की दर्दनाक मौत, चार लोग थे सवार












