तमंचाबाज युवक का सोशल मीडिया पर असलहे के साथ फोटो वायरल: पुलिस ने भेजा जेल

शाहजहांपुर । पुवायां में एक युवक को अवैध असलाह के साथ सोशल मीडिया पर फोटो वायरल करना भरी पड़ गया। वायरल फोटो के आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस अधीक्षक राजेश एस के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी पुवायाँ के पर्यवेक्षण में पुवायाँ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध शस्त्र के साथ वायरल फोटो खिंचने वाले अभियुक्त को अवैध शस्त्र व कारतूस के साथ किया गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

पुवायां पुलिस ने सोमवार देर की रात्रि गस्त के दौरान मुखबिर मुखबिर की सूचना पर वायरल फोटो करने वाले युवक हर्षदीप सिंह को सस्ता बाजार गेट से करीब 35 कदम की दूरी पर गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए हर्षदीप सिंह पुत्र स्व. जगदीश सिंह 26 ग्राम मझिगंवा थाना पुवायां जिला शाहजहांपुर की तलाशी लेने पर जैकेट की दाहिनी जेब से एक तमंचा 315 बोर व बायीं जेब से एक कारतूस 315 बोर बरामद हुआ ।

गिरफ्तार किए गए युवक के पास से बरामद तमंचा व कारतूस के बारे मे लाईसेंस तलब किया गया तो दिखाने से इनकार कर दिया । पुलिस ने गिरफ्तार किए गए अभियुक्त पर संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेज दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा मैं अपनी जिंदगी की लड़ाई हार गया : धर्मात्मा निषाद विवाह के लिए बना खाना ट्रैफिक जाम में फंसे यात्रियों को खिलाया चाय के हैं शौकीन तो अब पीते-पीते घटाएं वजन