PGCIL Recruitment 2025: पावरग्रिड कॉर्पोरेशन में निकली 1000 से ज्यादा पदों पर भर्ती, जानें कौन और कैसे कर सकते हैं आवेदन

पावरग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL) ने ट्रेड अप्रेंटिसशिप के पदों पर बड़ी भर्ती का ऐलान किया है। आवेदन प्रक्रिया 15 सितंबर 2025 से शुरू हो चुकी है और इच्छुक उम्मीदवार 16 अक्टूबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अगर आप तकनीकी क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं, तो यह आपके लिए सुनहरा अवसर है।

पात्रता मानदंड:
इस भर्ती में वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने 10वीं, आईटीआई, डिप्लोमा, बीई/बीटेक या बीएससी जैसे संबंधित कोर्स पूरे किए हों। आवेदक की उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।

आवश्यक दस्तावेज:

  • NATS/NAPS पोर्टल पर अप्रेंटिसशिप पंजीकरण संख्या व अपडेटेड प्रोफाइल
  • शैक्षिक प्रमाणपत्र और मार्कशीट की स्कैन कॉपी
  • आयु प्रमाणपत्र (आधार कार्ड/पासपोर्ट/मैट्रिक सर्टिफिकेट)
  • जाति प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
  • बैंक पासबुक/रद्द चेक
  • हाल का पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर

चयन प्रक्रिया:
इस भर्ती में न कोई लिखित परीक्षा होगी और न ही इंटरव्यू। उम्मीदवारों का चयन उनकी शैक्षिक योग्यता के आधार पर किया जाएगा। शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन (DV) के लिए बुलाया जाएगा। सभी दस्तावेज़ सही पाए जाने पर अंतिम सूची जारी की जाएगी और उम्मीदवारों को अप्रेंटिसशिप के लिए नियुक्त कर दिया जाएगा। यह अप्रेंटिसशिप एक साल (12 महीने) की होगी।

कैसे करें आवेदन:

  1. आधिकारिक वेबसाइट powergrid.in पर जाएं।
  2. होमपेज पर Recruitment सेक्शन में “Apprenticeship 2025” लिंक पर क्लिक करें।
  3. ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरें।
  4. मांगे गए दस्तावेज़ अपलोड करें।
  5. आवेदन सबमिट कर उसकी कॉपी डाउनलोड कर सुरक्षित रखें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें