15 व 16 अक्टूबर को दो पालियों में होगी पीईटी की परीक्षा: जिलाधिकारी

जिलाधिकारी ने पीईटी की तैयारियों की समीक्षा कर अधिकारियों को दिये दिशा-निर्देश

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। कलक्टेट कार्यालय में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में उप्र अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित प्रारंभिक अर्हता परीक्षा-2022 (पीईटी) की तैयारियों को अंतिम रूप देने हेतु समीक्षा बैठक आहूत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने परीक्षा को नकलविहीन, शांतिपूर्ण संपन्न कराये जाने के लिए सभी सैक्टर, स्टेटिक मजिस्टेट सहित केन्द्र व्यवस्थापकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।उन्होंने अपर जिलाधिकारी नगर को निर्देशित करते हुये कहा कि परीक्षा से संबंधित समस्त तैयारी समय से पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। परीक्षा केन्द्रों में प्रकाश की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। परीक्षा से पूर्व व परीक्षा के उपरांत जाम की स्थिति उत्पन्न न हो इसके लिए ट्रैफिक पुलिस विषेष सर्तकता बरते। उन्होंने कहा कि परीक्षा के दौरान पर्याप्त पुलिस बल मौजूद रहेगा। उन्होंने बताया कि जनपद में पीईटी की परीक्षा 15 व 16 अक्टूबर 2022 को दो पालियों में संपन्न करायी जायेगी। प्रथम पाली की परीक्षा 10.00 बजे से 12.00 तक तथा द्वितीय पाली की परीक्षा 03.00 बजे से 05.00 बजे तक होगी। परीक्षा केन्द्रों व कक्षों में सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे। उन्होंने कहा कि परीक्षा निष्पक्ष व निर्विवादित रूप से सम्पन्न होनी चाहिए। परीक्षा के दौरान मोबाइल, कैलकुलेटर, हाथ घड़ी, ब्लूटूथ डिवाइस जैसी प्रतिबंधित वस्तुओं पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा। निर्देशित किया कि तैनात स्टेटिक मजिस्टेÑट अपने परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा प्रारंभ होने से परीक्षा समाप्ति तक उपस्थित रहकर नकलविहीन एवं पारदर्शी परीक्षा आयोग के दिशा-निदेर्शानुसार संपन्न करायेंगे। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण, अपर जिलाधिकारी नगर दिवाकर सिंह, अपर जिलाधिकारी भूमि अध्यपति सुल्तान अशरफ सिद्दीकी, पुलिस अधीक्षक यातायात जितेन्द्र श्रीवास्तव सहित अन्य संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें