
नैनीताल : जनपद एवं मंडल मुख्यालय तथा पर्यटन नगरी में एक ओर जहां आवारा कुत्ते सड़कों-गलियों में भय का माहौल बनाये हुए हैं, वहीं घरों में भी नियमों को ताक पर रखकर हिंसक प्रजाति के कुत्ते पाले जा रहे हैं। ऐसे ही एक कुत्ते ने अपने मालिक के हाथ में बंधी बेल्ट छुड़ाकर एक 4 साल की बच्ची को काट लिया। मालिक के पीटने पर भी कुत्ते ने बच्ची के पैर में गढ़ाए अपने दांत नहीं छोड़े, बच्ची के पिता ने बच्ची का बड़ी मुश्किल से बैटी काे हमले से बचाया और बीडी पांडे जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती करवाया।
घटना राज्य अतिथि गृह नैनीताल क्लब के गेट के पास हुई है। बच्ची के पिता विक्रम रावत ने इस संबंध में नगर पालिका अध्यक्ष को एक शिकायती पत्र सोंपकर बताया है कि वह अपनी 4 साल की बेटी के साथ नैनीताल क्लब के गेट के अंदर थे, तभी अपने मालिक के हाथ से बेल्ट छुड़ाकर पालतू कुत्ते ने बच्ची पर हमला कर दिया और मालिक के पीटने पर भी कुत्ते ने बच्ची को नहीं छोड़ा। रावत ने कहा कि एक ही घर में देशी-विदेशी नस्ल के 5-7 कुत्ते आदेशों की अवहेलना कर पाले जा रहे हैं। इनके लिये मोहल्ले के अन्य लोगों से भी नियमानुसार अनापत्ति नहीं मांगी गयी है। रावत ने 15 दिन के भीतर नगर में आवारा कुत्तों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई न होने पर उच्च न्यायालय की शरण में जाने की बात कही है।