
बंटवारे का विवाद और नशे की लत बनी खूनी जंग का कारण
सीतापुर के हरगाँव थाना क्षेत्र स्थित परसेहरा शरीफपुर गांव सोमवार शाम खौफनाक वारदात का गवाह बन गया। रोज़मर्रा के पारिवारिक विवाद ने इतना डरावना रूप लिया कि बड़े भाई प्रमोद कुमार उर्फ गुड्डू ने अपने 15 वर्षीय नाबालिग बेटे उपेंद्र कुमार के साथ मिलकर मंझले भाई मनोज कुमार (45) की बांके से गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी। वारदात की बेरहमी ने पूरे गांव को सन्न कर दिया है।
मां मिन्नतें करती रही, बेटा नहीं रुका, बेटा-बाप फरार
घटना सोमवार शाम करीब 5 बजे हुई। मृतक मनोज कुमार पर घर के बाहर ताबड़तोड़ हमला किया गया और उसके गले पर बांके से कई वार किए गए, जिससे उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सबसे दर्दनाक बात यह रही कि हमले के वक्त उनकी माँ श्यामकली मौके पर मौजूद थीं, और वह हाथ जोड़कर मिन्नतें करती रहीं कि बेटे को छोड़ दिया जाए, लेकिन हमलावर तब तक वार करता रहा, जब तक मनोज ने दम नहीं तोड़ दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद प्रमोद अपनी पत्नी और बेटे के साथ फरार हो गया।
बदला, शराब और रेप का आरोप: विवाद की जड़
मृतक मनोज कुमार की पारिवारिक पृष्ठभूमि भी विवादों से भरी थी। माँ श्यामकली ने बताया कि दोनों भाइयों के बीच आए दिन झगड़े होते थे और वे एक-दूसरे को जान से मारने की धमकियां देते थे। बंटवारे में सभी भाइयों को पाँच-पाँच बीघा जमीन मिली थी, लेकिन मनोज ने अपनी अधिकांश जमीन शराब की लत में बेच दी थी। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि मनोज तीन माह पहले ही रेप के आरोप में जेल से छूटकर आया था। सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गेश कुमार सिंह और क्षेत्राधिकारी सदर नेहा त्रिपाठी फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुँचे। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिशें दी जा रही हैं और उन्हें जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।










