भास्कर समाचार सेवा
हाथरस/सिकंदराराव। नगर में ठेल ढकेल लगाकर सड़क किनारे कूड़ा कचरा करने वाले लोगो की अब शामत आ गई है। नगर में सड़क पर तथा सड़क किनारे गंदगी फैलाने वालों की अब खैर नहीं है। जी हां रविवार को सड़क किनारे ठेल ढकेल लगाकर गंदगी फैलाने वालों पर एसडीएम अंकुर वर्मा के सख्त तेवर को देखकर गंदगी कर रहे लोग सहम गए। और जल्दी जल्दी गंदगी को साफ करने लगे। बता दें कि कस्बे से होकर गुजर रहे जीटी रोड के दोनों किनारों पर सैकड़ों की संख्या में ढकेल वाले अपनी ढकेल लगाकर खड़े होते हैं इनके द्वारा अपनी ढकेल के आसपास ही काफी गंदगी फैला दी जाती है। रविवार देर शाम को जब सिकंदराराव एसडीएम अंकुर वर्मा अपनी टीम के साथ कस्बे के भ्रमण पर निकले तो पंत चौराहे पर अंडे चाउमीन की ढकेलों को देखकर उनका पारा चढ़ गया। ढकेलों के आगे सड़क किनारे उनके द्वारा बहुत गंदगी फैलाई गई थी। यह स्थिति देख उनकी भृकुटिया तन गई और उनके द्वारा तत्काल ढकेल वालों को साफ सफाई का पाठ पढ़ाया गया और ढकेल वालों को एसडीएम ने सख्त लहेजे में फटकारा। और उन्हीं लोगों से सड़क किनारे, आसपास फैलाई गंदगी की साफ-सफाई भी करवाई। वहीं एसडीएम ने भविष्य में उनके द्वारा अपने ढकेल के आसपास गंदगी फैलाने पर कार्रवाई की भी चेतावनी दी है। एसडीएम अंकुर वर्मा के सख्त तेवरों से आस पास के ठेल ढकेल वालों में हड़कंप मच गया और वह इधर उधर भागते नजर आए।
खबरें और भी हैं...
राजपरिवार विवाद : उदयपुर में सिटी पैलेस के आसपास के क्षेत्र में धारा 163 लागू , जानें पूरा मामला
बड़ी खबर, उदयपुर, राजस्थान
महाकुम्भ का डिजिटल अनुभव गैलरी के माध्यम से होगा, जानिए क्या है तैयारी
महाकुंभ 2025, उत्तरप्रदेश
महाराष्ट्र में सीएम फेस पर फंसा पेंच: महायुति को क्यों नहीं मिल पा रहा CM पद का दावेदार, जानें क्यों हो रहा ये पॉलिटिकल ड्रामा
महाराष्ट्र चुनाव, बड़ी खबर, महाकुंभ 2025