
अभिनेता टाइगर श्रॉफ इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बागी 4’ को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म का पोस्टर और टीजर पहले ही दर्शकों में उत्साह जगाकर सुर्खियों में आ चुके थे, और अब इसका ट्रेलर रिलीज़ हो गया है, जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार था।
फिल्म में संजय दत्त विलेन की भूमिका में हैं, जबकि मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज कौर संधू हीरोइन के रूप में नजर आएंगी।
ट्रेलर में क्या है खास:
टाइगर श्रॉफ इस बार ‘रॉनी’ नाम के किरदार में हैं, जो बेहद भावुक और अपने प्यार के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है। रॉनी का प्यार अलीशा (हरनाज संधू) से है, जबकि सोनम बाजवा उनकी दोस्त का किरदार निभा रही हैं और कहानी में अहम भूमिका निभा रही हैं। वहीं संजय दत्त का विलेन अवतार शानदार एक्शन से दर्शकों का ध्यान खींच रहा है।
दर्शकों की प्रतिक्रिया:
ट्रेलर को दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। कई लोगों का कहना है कि यह साल की सबसे खतरनाक फिल्म साबित होगी, जबकि कुछ ने इसे रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ और लक्ष्य लालवानी की ‘किल’ से भी बेहतर बताया। खासतौर से टाइगर के एक्शन और संजय दत्त की दमदार एंट्री ने दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी।
‘बागी’ फ्रेंचाइजी का नया अंदाज:
‘बागी 4’ टाइगर श्रॉफ के करियर में मील का पत्थर साबित होगी। फ्रेंचाइजी में हमेशा उनके एक्शन अवतार की तारीफ हुई है, लेकिन इस बार का एक्शन पहले की तुलना में और भी खतरनाक और रोमांचक बताया जा रहा है। ट्रेलर में खून-खराबा और हाई-ऑक्टेन एक्शन दृश्यों का भरपूर तड़का देखने को मिलता है।
फिल्म में श्रेयस तलपड़े और सौरभ सचदेवा भी अहम भूमिका में हैं। यह ‘बागी’ फ्रेंचाइजी की चौथी किस्त है, जिसकी शुरुआत 2016 में पहली फिल्म ‘बागी’ से हुई थी। इसके बाद ‘बागी 2’ और ‘बागी 3’ आईं, जिनमें टाइगर ने अपनी भूमिकाएं निभाई।
‘बागी 4’ इस साल 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी और दर्शकों को एक्शन की नई ऊँचाई पर ले जाने के लिए तैयार है।