
नदीम चौधरी
साहिबाबाद। खोड़ा नगर पालिका अधिकारियों द्वारा मंगलवार को स्वच्छता एवं खुले में कूड़ा ना डालने के संबंध में लोगो को जागरूक किया गया। नोडल अधिकारी संजीव अवाना ने बताया कि मंगलवार को निरीक्षण के दौरान आम लोगों को कहीं भी कूड़ा ना डालने के संबंध में जागरूक किया गया । लोगों को बताया गया की अपने घर का कूड़ा डोर टू डोर वाहन में ही डालें। तथा घर का कचरा अलग-अलग अर्थात सूखा कूड़ा एवं गीला कूड़ा अलग अलग करके दे। इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि स्वच्छता रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। आम नागरिक की भागीदारी के बिना इस पर नियंत्रण करवाना संभव नहीं है। निरक्षण के दौरान अधिशासी अधिकारी कृष्णकांत मिश्रा के साथ-साथ अन्य अधिकारी मौजूद रहे।










