संदीप पुंढीर/दैनिक भास्कर
हाथरस। जिले में बंदरों के आतंक से लोग दिन प्रतिदिन काफी परेशान होते जा रहे हैं। इसे लेकर अब एक व्यक्ति ने लोक अदालत में याचिका दायर की है। अदालत ने इस याचिका को स्वीकार करते हुए डीएम व अन्य अधिकारियों को नोटिस जारी किया है। अदालत ने इसकी अगली सुनवाई के लिए 4 मई की तिथि नियत की है।
बता दें कि शहर के लालवाला पेच निवासी मधूशंकर अग्रवाल ने एक याचिका दाखिल की है। इसमें कहा है कि रोडवेज बस स्टैंड, मंडी परिसर में बंदरों के निशाने पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। जिनको आए दिन बंदर खराब कर रहे हैं। उन्होंने याचिका में कुछ समाचार पत्रों की खबर का हवाला भी दिया है।
अदालत ने इस संबंध में डीएम, प्रमुख वन रक्षक वन्य जीव, लखनऊ, प्रभागीय वनाधिकारी, ईओ नगर पालिका को नोटिस जारी किया है। अब इस मामले में 4 मई को सुनवाई होगी। स्थायी लोक अदालत के सदस्य मनीष कौशिक ने बताया कि डीएम व अन्य अधिकारियों को नोटिस जारी हुए हैं। अब मामले की सुनवाई नियत तिथि पर होगी।
इन दिनों तेज गर्मी के कारण बंदर अधिक खतरनाक और चिड़चिड़े हो रहे हैं। जिसके कारण वह इंसानों पर हमला कर रहे हैं और खाने पीने के सामान छीन कर ले जा रहे हैं। बंदरों के आतंक से लोग काफी परेशान है हालांकि कुछ समय पहले नगर पालिका प्रशासन ने बंदरों को पकड़ने के लिए एक गाड़ी भी बनवाई थी और बंदर को पकड़ कर देने वाले व्यक्तियों को पैसे देने की बात कही थी। लेकिन यह बात भी हवा हवाई रह गई। बंदरों के आतंक से इस समय लोग काफी परेशान है।
खबरें और भी हैं...
दीपोत्सव 2024: अयोध्या में दीपों की रोशनी, राम की वापसी का ऐतिहासिक पल
उत्तरप्रदेश, अयोध्या, बड़ी खबर
मुख्यमंत्री पहुंचे अयोध्या, प्रतीकात्मक पुष्पक विमान से आए प्रभु श्रीराम का किया तिलक
उत्तरप्रदेश, अयोध्या, बड़ी खबर