वेस्टइंडीज में लोगों ने मुझे घेर लिया, रोहित शर्मा ने पहले ही दी थी चेतावनी, फिर….., चेतेश्वर पुजारा ने सुनाया डरावना किस्सा

भारतीय क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा ने हाल ही में 2012 के वेस्टइंडीज दौरे से जुड़ा एक चौंकाने वाला और डरावना किस्सा साझा किया है। यह खुलासा उन्होंने अपनी पत्नी द्वारा लिखी गई किताब के लॉन्च इवेंट के दौरान किया। इस कार्यक्रम में भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी मौजूद थे, जिन्होंने पुजारा को उस घटना की याद दिलाई।

इस दिलचस्प बातचीत के दौरान रोहित शर्मा ने पूछा, “क्या तुम्हारी किताब में 2012 के वेस्टइंडीज दौरे का जिक्र है?” इस पर पुजारा मुस्कराए और बोले, “मैंने उस बारे में कुछ नहीं बताया है। मेरी पत्नी को घटना का पता है, लेकिन सारी डिटेल्स नहीं पता।”

पुजारा ने आगे बताया, “मैं शाकाहारी हूं और उस रात हम त्रिनिदाद एंड टोबैगो (TNT) में शाकाहारी खाना ढूंढने के लिए निकले थे। रात करीब 11 बजे हम बाहर निकले थे, लेकिन खाना नहीं मिला। जब हम लौट रहे थे, तभी हमें एक भीड़ ने घेर लिया। मैं इसके बारे में ज्यादा विस्तार से नहीं बता सकता, लेकिन यही वह घटना है जिसके बारे में रोहित बात कर रहे हैं।”

रोहित शर्मा ने भी इस किस्से को याद करते हुए कहा, “हमने पुजारा को पहले ही कहा था कि रात 9 बजे के बाद बाहर मत निकलो, खासकर वेस्टइंडीज जैसे देश में। लेकिन उसने हमारी बात नहीं मानी और नतीजा ये हुआ।”

बता दें कि रोहित शर्मा हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, जबकि पुजारा अब भी टीम इंडिया में टेस्ट क्रिकेट में वापसी के लिए मेहनत कर रहे हैं। पुजारा की यह घटना न सिर्फ रोमांचक है, बल्कि खिलाड़ियों के विदेश दौरों के दौरान सतर्क रहने की अहमियत भी बताती है।

यह भी पढ़ें: कानपुर : बड़े भाई ने छोटे भाई की सूजा घोंपकर कर दी हत्या

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें